यातायात नियमों को तोड़ने पर तीस वाहनों का चालान काटा, दो सीज
विकासनगर, आजखबर। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते परिवहन विभाग की टीम ने हरबर्टपुर-विकासनगर-दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का तोड़ने पर तीस वाहनों का चालान काटा। जबकि दो वाहनों को सीज किया है। विभाग की टीम ने वाहन चालकों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर गुलाब के फूल भेंट किये। 11 से 17 जनवरी तक चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत परिवहन विभाग की टीम ने वाहनों की तलाशी अभियान के साथ-साथ वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने और बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों की सवारी करने, सीट बेल्ट न लगाने और वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने वाले वाहन चालकों के वाहनों का चालान किया गया। टीम ने गुलाब का फूल भेंट करने के साथ ही चालकों को कार में सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने को कहा। परिवहन कर अधिकारी रत्नाकर सिंह ने चालकों को बताया कि आपके घर परिवार के लोग आपके घर पहुंचने का इंतजार करते हैं। लेकिन कई बार आपकी लापरवाही आप पर ही भारी पड़ जाती है। जिसका खामियाजा परिवार के लोगों को भुगतना पड़ता है। कहा कि खुद की सुरक्षा के साथ-साथ परिवार के उन लोगों के अरमानों का भी खयाल रखें जो घर में आपके आने का उत्सुकता के साथ इंतजार करते हैं।